मुजफ्फरनगर, जेएनएन। ककरौली क्षेत्र के गांव जड़वड़ में गन्ना तौल केंद्र बंद किए जाने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और चेतावनी दी कि यदि दो दिन में व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड़ के किसान सतीश कुमार, गौतम कुमार, सुरेंद्र सिंह, गजराज सिंह, अंकित कुमार, सत्येंद्र, धन सिंह, महकार, नरेंद्र कुमार, जोगेंद्र, हेम सिंह, सुशील, सरदार सिंह, सूबे सिंह आदि बुधवार दोपहर गांव के तौल केंद्र पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए बताया कि टिकौला शुगर मिल द्वारा उनके गांव में दो गन्ना तौल केंद्र पर स्थापित किए गए हैं। आरोप है कि तौल बाबू दोपहर के समय तौल बंद कर घर चले जाते हैं, जिसके बाद किसानों की भैंसा-बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रॉली को गन्ने से भरी खड़ी करनी पड़ती है। इतना ही नहीं, पर्ची का समय पूरा होने के बाद समिति से दोबारा समय लेने के बावजूद भी वह पर्ची नहीं तुलती है। तौल बाबू यह कहकर मना कर देता है कि पर्ची का लॉक नहीं खुला है। जिससे किसान मिल व समिति के चक्कर काट रहे हैं। किसानों का कहना है कि समिति से गन्ना पर्ची आने का कोई निश्चित समय नहीं है। जिससे किसान अपनी पर्ची मिलने की पूरे दिन इंतजार करता रहता है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में व्यवस्था नही सुधरी तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।